फ्रॉड की गई धनराशि रु० 20,000/- मिलने पर पींडित के चेहरे पर लौटी मुस्कान

 गोंडा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के निर्देशन में थानों पर स्थापित साइबर हेल्प-डेस्क द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल थानों पर बनी साइबर हेल्पडेस्क को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया है । 

इसी के क्रम में साइबर अपराध पीड़ित लखन लाल मिश्रा निवासी ग्राम भैरमपुर थाना कौडिया ने थाना पर स्थापित साइबर हेल्प-डेस्क को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि फोन-पे की  तरफ से ईनाम जीतने के नाम पर रूपये ठगी कर लिया गया है। 

जिस पर थाना कौडिया साइबर हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल गोण्डा से सम्पर्क स्थापित कर सम्बंधित बैंक के सहयोग से तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि रु० 20,000/- को होल्ड कराते हुए पीड़ित के खाते वापस कराया। फ्राड गये रकम वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा गोण्डा पुलिस को सह्रदय धन्यवाद दिया गया । जिसकी आमजनमानस में प्रशंसा की जा रही है।