यूपी में पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर के 190 पदों पर निकली भर्ती

UP NHM PHN Tutor Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश में पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर के 190 पदों पर भर्ती निकाली गई है। रिक्त पदों में 76 पद अनारक्षित हैं। 19 पद EWS, 52 ओबीसी, 40 एससी और 3 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी। 

शैक्षणिक योग्यता- 

बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग। एवं लेबर रूम में न्यूनतम 03 वर्ष  का क्लिनिकल अनुभव। 

या 

एमएससी नर्सिंग (गायने/पीडियाट्रिक्स) एवं लेबर रूम में न्यूनतम 02 वर्ष  का क्लिनिकल अनुभव। 

- यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत और वैध प्रमाण पत्र हो।

अधिकतम आयु सीमा - 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी। एससी व एसटी को पांच वर्ष व ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। दिव्यांग को वर्ग के हिसाब से 10 से 15 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन 

आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। कुल वैकेंसी के तीन गुना अभ्यर्थियों की वेटलिस्ट बनाई जाएगी।

वेतन - 35000 रुपये प्रति माह

आवेदन के दौरान अपलोड करने होंगे ये डॉक्यूमेंट

- 10वीं की मार्कशीट

- 12वीं की मार्कशीट

- बी.एससी. नर्सिंग मार्कशीट / पोस्ट बेसिक बी.एससी। 

- उत्तर प्रदेश नर्स और दाइयों परिषद से नर्स और दाई के रूप में पंजीकरण प्रमाण पत्र।

- आधार कार्ड

- अनुभव प्रमाण पत्र 

- वेतन प्रमाण के लिए 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

- विशेष श्रेणी प्रमाणपत्र-ईडब्ल्यूएस (यदि लागू हो)

- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर।