ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में थाना थानगांव उ0नि0 अजय कुमार , पाण्डेय , हे0कां0 शैलेश कुमार पाण्डेय, का0 कौशल कुमार आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप-10 अभियुक्त बीरेश उर्फ छुन्नन पुत्र राम मनोहर नि0 चैनपुरवा थाना थानगांव सीतापुर को एक अदद देशी तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त थाना स्थानीय का टॉप-10 अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत है। शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 222/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
थाना थानगांव में टॉप-10 अपराधी अवैध शस्त्र सहित हुआ गिरफ्तार