ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारंटियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दिनांक 15.07.22 को थाना लहरपुर पर वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 441/22 धारा 406 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 16.07.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना लहरपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ,उ0नि0 जयप्रकाश यादव , मुख्य आरक्षी इस्लाम अली , आरक्षी दिनेश , आरक्षी विकास, आरक्षी मनीष चौधरी , आरक्षी विनय पटेल , आरक्षी मो. कासिम , आरक्षी शिवम आदि पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये एवं वांछित अभियुक्तों 1.अंकित तिवारी पुत्र मुंशीलाल नि0 बूढनपुर थाना रेउसा सीतापुर 2.सचिन तिवारी पुत्र जनमेजय नि0 मोहम्मदपुर ओसियां थाना तंबौर सीतापुर 3.पुनीत त्रिवेदी पुत्र रामलखन नि0 पट्टी देहली थाना लहरपुर सीतापुर 4.सुनीत त्रिवेदी पुत्र रामलखन नि0 पट्टी देहली थाना लहरपुर सीतापुर 5.दिलकुश पुत्र आलोक तिवारी नि0 कौरैया उदयपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर को तंबौर लहरपुर मार्ग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से उपरोक्त अभियोग से संबंधित कुल 17,97000/-रुपये नगद बरामद हुए है व एक अदद वैगन आर कार यूपी 34 एस 1460, दो अदद मोबाइल, दो अदद चेक बुक एचडीएफसी बैंक भी बरामद हुए है। अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
थाना लहरपुर में शत-प्रतिशत बरामदगी सहित 05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार