अगस्त में जारी होगा आठवीं, नौवीं व 11वीं का रिजल्ट
आठवीं, नौवीं और 11वीं का रिजल्ट अगस्त में जारी होगा। 12 जुलाई तक परीक्षाएं संचालित होंगी। इसके बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। पहले और दूसरे टर्म में आने वाले अंक को जोड़कर अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा। जो छात्र-छात्राएं इसमें सफल होंगे, वे ही अगली कक्षा में प्रमोट हो पाएंगे। इनके पहले टर्म की ओएमआर शीट का मूल्यांकन कर लिया गया है। स्कूलों से आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी आ चुके हैं। अब लिखित परीक्षा के बाद उसकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा और दोनों अंक जोड़कर रिजल्ट निकाला जाएगा
12 जुलाई को होगी 11वीं रद्द हुई परीक्षा
11वीं के पहले टर्म की गणित और जीवविज्ञान की रद्द हुई परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 11वीं के दूसरे टर्म की लिखित परीक्षा 11 जुलाई तक होनी है। इसके अगले दिन गणित-जीवविज्ञान के परीक्षार्थी पहले टर्म की ऑब्जेक्टिव परीक्षा दे सकेंगे। जैक ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है। पहले टर्म की परीक्षा के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे। नौ मई को गणित-जीवविज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसे प्रश्नपत्र व उत्तर एक दिन पहले ही इंटरनेट पर जारी कर दिए गए थे।