वीडियो की शुरुआत में देखने को मिल रहा है कि दो फैन एक लड़के को पीट रहे हैं, मगर कुछ देर बाद दो और फैन आते हैं और उसी लड़के पर लात घूंसों की बरसात करने लगते हैं। इस लड़ाई के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है मगर बताया जा रहा है कि एक आदमी अति उत्साहित था। वह शायद पहली बार स्टेडियम में मैच देखने आया था। उसने इंडिया का बड़ा झंडा भी लिया हुआ था। उसके कारण से शायद बार बार उन्हें समस्या हो रही थी। बेहेस स्टार्ट हुई फिर फ्लैग वाले ने पीछे के स्टैंड से और लोग बुलए और लड़ाई हुई।
बात मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन की 76 रन की तूफानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को मेहमान टीम ने 5 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते डेविड मिलर और वैन डर डुसेन के अर्धशतक की मदद से हासिल किया। सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में 12 जून से खेला जाना है।