आवेश ने कहा, 'चार मैचों में प्लेइंग XI में बदलाव नहीं हुआ, तो इसका क्रेडिट राहुल सर को जाता है। वह सबको मौका देते हैं और चाहते हैं कि सबको काफी मैच मिलें। वह किसी खिलाड़ी को एक या दो खराब प्रदर्शन के बाद ड्रॉप नहीं करते हैं, क्योंकि आप एक या दो मैच के आधार पर किसी खिलाड़ी को जज नहीं कर सकते हैं। हर किसी को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मैच मिल रहे हैं।'
आवेश ने माना कि पहले तीन मैचों में वह अपेक्षानुसार गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और इस बात का वह दबाव महसूस कर रहे थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट से जिस तरह का सपोर्ट मिला, उससे उन्हें मदद मिली। उन्होंने कहा, 'पहले तीन मैचों में मेरे खाते में एक भी विकेट नहीं था, लेकिन राहुल सर और टीम मैनेजमेंट ने मुझे इस मैच में एक और मौका दिया और मैंने चार विकेट चटकाए।' आवेश अभी तक भारत के लिए छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कुल छह विकेट लिए हैं। पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 0-2 से पिछड़ने के बाद 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाना है।