उन्होंने इसी साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दिया था, लेकिन कप्तानी का अंदाज वह अब तक नहीं भूल पाए हैं। यही वजह है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के रहते विराट कोहली ने भारत के युवा खिलाड़ियों की हिम्मत बढ़ाई। लीसेस्टर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- गेम मोड एक्टिवेटेड। विराट कोहली ने तैयारियों से भरे दिन में टीम की हिम्मत बढ़ाई।
भारतीय टीम एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। यह मैच पिछले साल हुई पांच मैचों की सीरीज का हिस्सा है। 2021 में चार ही टेस्ट मैच खेले गए थे। एक मैच कोरोना की वजह से नहीं हो सका था। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इस टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी।
भारतीय टीम जब पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो विराट कोहली टीम के कप्तान थे। ऐसे में रोहित और कोच द्रविड़ उस अनुभव का बेहतर इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस वजह से कोहली को युवा खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने के लिए कहा गया है। टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज भी खेलेगी।