सच्चा
हर योजना से
जो कमीशन खाता हैं
वही सच्चा और सफल
नेता, अधिकारी कहलाता है
सुरसा की तरह
भ्रष्टाचार दीमक की तरह
खोखला कर रहा है
फिर भी वो
सुरसा की तरह बढ़ रहा है
बढ़ने की रहेंगी
यही रफ़्तार
कर देगा एक दिन
देश का समूचा बंटाधार
करिश्मा
न्याय की देवी
न्यायालय में
गांधारी की तरह
आंखों पर पट्टी बांधे रहती है
फिर भी करिश्मा देखिए
वह न्याय करती है
महत्वपूर्ण भूमिका
राजनीति के गिरते स्तर पर
वे बहुत अफसोस जताते हैं
इसे गिराने में
खुद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
रमेश मनोहरा
शीतला माता गली जावरा (म.प्र.)
457226, जिला रतलाम
मो. 9479662215