आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अग्निपथ योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा सरकार को इस योजना को वापस लेना चाहिए। पुलिस फोर्स सेना या पैरामिलिट्री फोर्स में किसी को भी नौकरी जीवन भर के लिए दी जानी चाहिए। 4 साल के लिए नौकरी देने का कोई तुक ही नहीं है। केंद्र सरकार को बड़ी संख्या में भर्तियां निकालनी चाहिए देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। 4 साल की नौकरी देना किसी नौटंकी से कम नहीं है। यह सरकार का बहुत ही गलत फैसला है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम भूलेख जिस तरह से मोदी सरकार ने किसानों के बिल वापस किए हैं ठीक उसी तरह अग्निपथ स्कीम को भी वापस लेना चाहिए। सरकार को अग्नीपथ सूचना को वापस लेना पड़ेगा क्योंकि पूरे देश का युवा इस योजना के खिलाफ है। आज नहीं तो कल अग्नीपथ योजना के खिलाफ आंदोलन बढ़ेगा।