ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा बोल रहे है। अब रेने सेन ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के सॉन्ग जब सइयां को गुनगुनाया है और इस मीठी आवाज से पूरी दुनिया को बताया है कि उनमे क्या खास बात है। रेने सेन ने वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने को गा रही हैं।
सिर्फ सुष्मिता सेन ही नहीं बल्कि फैन्स ने भी रेने की वॉइस की जमकर तारीफ की है। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है- क्या खूबसूरत आवाज है। एक ने लिखा है- वो काफी अच्छा गाती हैं, और हर एक नोट परफेक्ट है। एक फैन ने लिखा है-कितनी सुकून वाली फीलिंग है।
वीडियो शेयर करते ही फैन्स रेने की खूबसूरत आवाज की जमकर तारीफें करने लगे। बता दें कि रेने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर चुकी हैं। एक शॉर्ट फिल्म सुट्टाबाजी से रेने ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया है। यह फिल्म 10 जनवरी 2022 को रिलीज हुई, जो डिज्नी हॉटस्टार पर मौजूद है।