अग्निपथ योजना: रेलवे स्टेशन पर बढ़ायी पुलिस सुरक्षा
सहारनपुर। अग्निपथ योजना को लेकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर जहां पुलिस फोर्स को बढ़ाया गया था, तो वहीं लगातार जीआरपी और आरपीएफ पुलिस गश्त कर रही है, साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग भी की जा रही है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है, सहारनपुर नगर में आज भी जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर गश्त किया और युवाओं की तलाशी भी ली गई, साथ ही पुलिस युवाओं को समझाने का प्रयास भी कर रही है कि अग्नीपथ स्कीम क्या है और उनको किस तरीके से भड़काने वाले लोगों से बचना चाहिए जिससे कि उनका भविष्य खराब ना हो, आपको बता दें कि बीते कल सहारनपुर रेलवे स्टेशन को आग के हवाले व तहस-नहस करने की योजना बनाते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था उसके बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड पर है और 24 घंटे रेलवे स्टेशन पुलिस की पैनी नजरों में है।