रेलवे पेंशनर्स समाज मासिक बैठक का आयोजन

सहारनपुर। रेलवे पेंशनर्स समाज की मासिक मिलन बैठक का आयोजन रेलवे कालोनी स्थित कार्यालय पर किया गया। बैठक में योगाचार्य शिवराम शर्मा ने योग की जानकारी दी तथा योग के द्वारा निरोगी तन रखने के मंत्र दिए। उन्होंने योग के प्रति जागरूकता लाकर योग को दिनचर्या में शामिल करने का आव्हान किया। उन्होंने अनेक योगासनों का प्रदर्शन कर उनके सही ढंग से करने की विधि बताई एवं उनके उपयोग के विषय मे बताया।

संस्थापक आर सी शर्मा ने कहा कि महत्वपूर्ण यह नही है कि हम कितना जीवन जीते है महत्व पूर्ण यह है कि हम कैसा जीवन जीते है,हम स्वस्थ होंगे तभी जीवन का आनंद ले सकेंगे,स्वस्थ जीवन के लिए योग अति आवश्यक है। जे.एन.शर्मा ने योग दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम अध्यक्षता आर के धींगड़ा तथा संचालन एन एस चौहान ने किया। इस अवसर पर हरीश कुमार,टी ए शरफानी,अशोक शर्मा,के एल शर्मा,एच सी राम,श्रीकृष्ण आर्य,वी के त्यागी, ,बलजीत जायसवाल, अजीत सिंह,जगदीश प्रकाश शर्मा,बलदेव राज,वेद प्रकाश,योध राज,के एल कुकरेजा,सी पी सक्सेना मनजीतसिंह काला आदि।