मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने इंग्लैंड टीम पर यह जुर्माना लगाया, जब टीम निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंक पाई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियम के मुताबिक निर्धारित समय में जितने ओवर कम फेंके जाएंगे, उतने ओवर के हिसाब से खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगेगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल से कम ओवर जितने प्वॉइंट्स कटेंगे।
इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच को पांच विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। जॉनी बेयरेस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स ने मिलकर दमदार बैटिंग की, जिसके दम पर इंग्लैंड इस मैच को जीत पाया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट एक बार फिर आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप पायदान पर पहुंच गए हैं।