स्पोर्ट्स तक पर रियान पराग ने कहा, 'मैं काफी कुछ सीख रहा हूं नंबर-6 और नंबर-7 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है। लोगों को लगता है कि आप बस आएं और छक्के लगाना शुरू कर दें, इस पोजिशन पर कोई तनाव नहीं होता है, लेकिन यह ऐसे काम नहीं करता है। मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन जैसा कि मैं कह चुका हूं कि अभी सीखने के लिए काफी कुछ है।'
पराग ने आगे कहा, 'मैं अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर खुश हूं। मैं अपने प्रदर्शन से हालांकि ज्यादा खुश नहीं हूं। मैं नंबर-6 और नंबर-7 बैटिंग पोजिशन पर एकाधिकार चाहता हूं, ऐसा क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई भी नहीं कर पाया है। उनके अलावा मेरे जहन में और किसी का नाम नहीं आता है। मैं उनके रास्ते पर चलना चाहूंगा। उम्मीद करता हूं मुझे अभी तक जो अनुभव मिला है, मैं आगे उसका इस्तेमाल कर पाऊंगा।'