वही दूसरी और नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना के पूर्व चेयरमैन जायर हुसैन चाँद ने विमल शर्मा को सरसावा ब्लॉक के टॉपर विनय को फोन पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हम सबके लिये बहुत ख़ुशी की बात है कि हमारे क्षेत्र से ही विनय ने पूरे सरसावा ब्लॉक को टॉप किया और क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।
इंटरमीडिएट में विनय ने सरसावा ब्लॉक में किया टॉप
सहारनपुर। जनपद के सरसावा ब्लाक अन्तर्गत पठेड़ चिलकाना क्षेत्र के ग्राम पटनी में स्थित सरदार पटेल इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं का दबदबा पूरे सरसावा ब्लॉक में रहा है । यू.पी. बोर्ड परीक्षा परिणाम मे साइंस के इंटरमीडिएट छात्र विनय पुत्र विजय कश्यप निवासी अहाड़ी अब्दुल्लापुर ने सरदार पटेल इण्टर कॉलेज को टॉप किया और साथ ही सरसावा ब्लॉक में भी विनय ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर ब्लॉक में प्रथम हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया । विनय ने इस सफलता का श्रेय मैं अपने समस्त गुरूओं व माता पिता को देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही मुझे यह सफलता मिली है। विनय ने बताया कि मैंने पार्ट टाईम में बच्चो को ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च स्वयं अर्जित किया और साथ साथ अपनी इंटरमीडिएट की तैयारी भी की।