नाच पंजाबन गाने पर विक्की कौशल ने अपने दोस्त संग किया भांगड़ा, कैटरीना ने दिया एपिक रिएक्शन

विक्की कौशल का नाम उन कलाकारों में आता है जो अपनी एक्टिंग के दम पर रातोंरात स्टार बन गए है। विक्की भी अपनी फिल्म उरी से रातोंरात बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते सितारे बन गए थे। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर विक्की कौशल आए दिन लाइमलाइट में बने रहत हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अभिनेता सुर्खियों छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर उरी फेम एक्टर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। अक्सर विक्की और उनकी वाइफ कैटरीना कैफ की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रहती है। बॉलीवुड के इस पावर कपल को फैंस काफी प्यार भी देते हैं। 

सोशल मीडिया पर विक्की की हर फोटो और वीडियो फैंस काफी पसंद करते है। अब एक्टर का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह फिल्म जुग जुग जियो के गाने नाच पंजाबन पर डांस करते नजर आ रहे है। उनकी  इस वीडियो पर उनकी वाइफ कैटरीना कैफ और वरुण धवन दोनों ने रिएक्ट किया है। दरअसल, विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने दोस्त अमृतपाल बिंद्रा के साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी की मूवी जुग जुग जियो के टाइटल ट्रैक नाच पंजाबन पर डांस करते दिख रह हैं। वीडियो में एक्टर अपने दोस्त के साथ नाच पंजाबन के हुक स्टेप को अपने ही अंदाज में करते नजर आ रहे हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है। अपने इस जबरदस्त डांस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, पंजाबी के रुप में यह मिल सकता है, मेरे भाई अमृतपाल बिंद्रा के साथ नाच पंजाबन पर डांस करना आया। जुग जुग जियो की टीम को हमारा प्यार और शुभकामनाएं।

 एक्टर की पोस्ट पर फैंस अपना जमकर प्यार लुटा रहे है और कई सेलेब्स ने भी एक्टर की तारीफ कर रहे है। वरुण धवन, अनन्या पांडे, मिनी माथुर और विक्की की वाइफ कैटरीना कैफ ने भी कॉमेंट किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में है। एक्टर जल्द ही तृप्ति डिमरी के साथ क्रोएशिया में अपनी नेक्सट रोमांटिक कॉमेंडी फिल्म के लिए एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग करने जा रहे हैं। इसके अलावा वह फिल्म गोविंदा नाम मेरा भी है में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देने वाले है। इसी के साथ वह सारा अली खान  के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं।