रंगास्वामी ने कहा, ‘‘यह बड़ा कदम उठाने के लिये मैं बीसीसीआई का आभार व्यक्त करती हूं, विशेषकर सचिव जय शाह का। यह उनके एकतरफा प्रयासों की वजह से हुआ है। इससे पूर्व खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। मैं उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के काफी सफल मीडिया अधिकार नीलामी के लिये भी बधाई देना चाहूंगी। ’’
रंगास्वामी बीसीसीआई शीर्ष परिषद में भारतीय क्रिकेटरों के संघ (आईसीए) की प्रतिनिधि भी हैं। आईपीएल के 2023-2027 चक्र के मीडिया अधिकार मंगलवार को रिकॉर्ड 48,390 करोड़ रूपये में बिके।