जिनमें हरिनारायन सिंह निवासी सिरसहवा थाना परशुरामपुर, सौरभ सिंह निवासी सिरसहवा थाना परशुरामपुर और प्रिंस सिंह निवासी कोहराये थाना परशुरामपुर शामिल हैं। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय की इस खुलासे में सबसे अहम भूमिका रही।
परशुरामपुर थानाक्षेत्र के गन्नीपुर निवासी जयप्रकाश वर्मा की पत्नी एएनएम हैं। 18 जून को दी गई तहरीर में बताया कि 14 जून को वह अपनी पत्नी को साथ लेकर बाइक से नन्दनगर चौरी जा रहे थे। शाम समय करीब 07.30 बजे रास्ते में कुसमौर व जटवलिया गांव के पास पीछे से बाइक सवार दो व्यक्ति पहुंचे और रास्ता पूछने के बहाने रोका। रुकते ही बाइक की चाबी निकालकर तमंचा दिखाने लगे। जय प्रकाश वर्मा के पास रखे 12 सौ रुपये व उनकी पत्नी के पास रखे 12 हजार रुपये नकदी व जेवरात लूट कर भाग गए।