ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के विकास खंड रामपुर मथुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा रमनगरा में डस्टबिन लगवाए जाने को लेकर अप्रैल माह में धनराशि जिम्मेदारों ने निकाली थी । करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत में डस्टबिन नहीं लगवाए गए थे । जिस पर युग जागरण समाचार पत्र ने 15 जून के अंक में "डस्टबिन की रकम डकार गए पारा रमनगरा के प्रधान" शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था । खबर प्रकाशित होने के बाद जागे जिम्मेदारो ने अब ग्राम पंचायत में डस्टबिन लगवाने का काम शुरू करवा दिए है । जिससे ग्रामीणों ने युग जागरण समाचार पत्र में कार्यरत टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपको लोगों के द्वारा जो खबर प्रकाशित की गई थी। यह उसी का नतीजा है। जिससे गांव में डस्टबीन लगवाने का कार्य शुरू हो गया है।
खबर का हुआ असर, पारा रमनगरा में लगने लगे डस्टबिन