भगौती प्रसाद पब्लिक इंटर कॉलेज की आयुषी राज और आर्यन वर्मा ने कॉलेज में किया टॉप

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के पटेल नगर में स्थित भगौती प्रसाद पब्लिक इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कॉलेज की आयुषी राज और आर्यन वर्मा ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया ।हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में भगौती प्रसाद पब्लिक इंटर कॉलेज का शत प्रतिशत रहा परीक्षा पर प्रबंधक सुनील वर्मा ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अध्यापकों को बधाई दी। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के वर्ष 2021-22 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा माला डालकर व मिठाई खिलाकर बधाई दिया । और इस दौरान प्रबंधक सुनील वर्मा ,प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार वर्मा , ज्ञानचंद , उपेन्द्र कुमार, उमा कान्त यादव , अमित कुमार, संदीप कुमार यादव , सूरज विश्वकर्मा  आदि सहित अभिभावक गण भी उपस्थित हुए ।