आपको बता दें, दरअसल नयनतारा अपने पति विग्नेश के साथ भगवान वेंकटेश्वर के कल्याणोत्सव में हिस्सा लेने के लिए मंदिर पहुंची थीं। वहां एक्ट्रेस ने जमकर फोटोशूट करवाया, इसके बाद ये फोटोज जब सामने आईं तो लोगों ने देखा कि फोटो क्लिक करवाते समय नयनतारा ने चप्पल पहनी हुई है। जब कि वहां जूते, चप्पल पहनकर जाना सख्त माना है और साथ ही फोटोज क्लिक करवाना भी बैन है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मंदिर प्रशासन ने तुरंत ही उन्हें लीगल नोटिस जारी कर दिया। हालांकि इसके लिए शिवन ने माफी मांगते हुए अब बयान भी जारी किया है।
अपने बयान में शिवन ने कहा, “हम हमेशा से तिरुपति में शादी करना चाहते थे, पर नहीं कर पाए। पर शादी के तुरंत बाद हम वहां दर्शन के लिए पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने हमें देखकर फोटो लेना शुरू कर दिया। इस सबके बीच हमें याद नहीं रहा। हम माफी मांगते हैं जो भी हुआ उसके लिए, भगवान तिरुपति पर हमारी पूरी श्रद्धा है। हम किसी की भी भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे।” बता दें, मंदिर की जिस जगह पर नयनतारा और विग्नेश शिवन ने फोटो क्लिक कराए वहां जूते चप्पल पहन के जाना मना है और ये कपल उस समय जूते पहने हुए थे। इसके बाद मंदिर के विजिलेंस विभाग ने विग्नेश शिवन ने पूछताछ की और उन्हें बताया कि आप सीसीटीवी कैमरे में नियमों का उल्लघंन करते पाए गए हैं। लेकिन शिवन ने अब एक लेटर लिखकर इस मामले में माफी मांग ली है।