मशहूर वेब सीरीज 'स्कैन 1992' के लीड कैरेक्टर हर्षद मेहता (प्रतीक गांधी) का एक डायलॉग काफी वायरल हुआ था, जो बाद में MEME के तौर पर सोशल मीडिया पर खूब छाया रहता है, 'अब खेलने का नहीं *** का टाइम है।' इस मीम को शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा, 'आज (शुक्रवार को) पहले हाफ में डीके और फिर आवेश खान, जिनके पहले तीन मैचों में विकेट नहीं लेने के बाद उनके सिलेक्शन पर सवाल खड़े होने लगे थे, टीम इंडिया ने स्टाइल में मैच जीता।'
दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए थे, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 16.5 ओवर में महज 87 रनों पर रोककर मैच 82 रनों से अपने नाम कर लिया। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है और निर्णायक मैच 19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।