बिलरियागंज/ आजमगढ़। स्थानीय रौनापार ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे मनरेगा मजदूरों ने कुछ लोगों पर मारने पीटने का लगाया आरोप, थाने पर दी तहरीर । प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रौनापार के कादीपुर पुरवा में पुराने चकरोड पर ग्राम प्रधान विजय कुमार के दिशा निर्देशन पर मनरेगा मजदूर मरम्मत का कार्य कर रहे थे ।
उसी समय करमैनी ग्राम सभा निवासी सिद्दीकी पुत्र मसूद अपने खेत में से मिट्टी निकालने के लिए मना किए । उसी दौरान मजदूरों का आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों को बुलाकर हमें लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया । इस संबंध में मजदूरों के तरफ से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रौनापार थाने पर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई है वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।