थानाध्यक्ष महावन द्वारा मय पुलिस बल के जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैगमार्च किया गया तथा धारा 144 द0प्र0सं0 में निहित नियमों का पालन कराया गया। प्रभारी निरीक्षक राया द्वारा मय पुलिस बल के जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए फ्लैगमार्च किया गया। बाजारों में पुलिस को देख कर लोग चर्चा करते हुए नजर आए। प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां द्वारा मय पुल टीम के क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। गोवर्धन प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना भी क्षेत्र में नजर आए।
वहीं शहर के थाना गोविंदनगर के डीग गेट चौकी क्षेत्रान्तर्गत मिश्रित आबादी क्षेत्र में जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए ड्रोन कैमरा टीम द्वारा ड्रोन कैमरे से सतर्क निगरानी की गई।यह भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा। सीओ सिटी ने भारी पुलिस बल के साथ गोविंद नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया।एसएसपी ने कहा है कि क्षेत्र में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।