और वही पेस संस्थान से कैपेसिटी बिल्डिंग आफिसर बीना पांडे ने पंचायत समितियां के बारे में व उनकी गठन की प्रक्रिया , एवं उनके आरक्षण के विषय में लोगों का क्षमता वर्धन किया । तथा एम आई एस हरिओम बाजपेई द्वारा उक्त पंचायतों के पंचायत सूचियों का प्रकाशन किया गया । और वही उपरोक्त कार्यक्रम में मौजूद सभी ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायत पर आधारित एक – एक पुस्तक का वितरण किया गया।
और जिसमे पेस संस्था की तरफ से ऋतिक अवस्थी , आकांक्षा ने भी उक्त कार्यक्रम में सहयोग किया। और इस कार्यक्रम के दौरान बलसिंहपुर ग्राम प्रधान राजकुमार, सिकंदरबाद प्रधान प्रतिनिधि दिलीप वर्मा , गौरा ग्राम प्रधान मो अहमद , पहला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र , पारा ग्राम प्रधान गीता देवी आदि ग्राम प्रधान सहित कई अन्य लोग भी ग्राम पंचायत समितियों का क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।