अमृत योग माह के तहत ग्राम पंचायत ईरवरवारा के पंचायत भवन में कराया गया योग प्रशिक्षण
ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के ब्लॉक पहला के अंतर्गत ग्राम पंचायत ईरवरवारा में मंगलवार 21 जून 2022 को ग्राम प्रधान राम लखन यादव तथा रोजगार सेवक / पंचायत मित्र नरेंद्र प्रसाद चौरसिया एवं कंप्यूटर ऑपरेटर योगेश सिंह के द्वारा अमृत योग माह के तहत ग्राम वासियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया । और सभी लोगों को योग करवाया भी गया। और यह योग कार्यक्रम 14 जून से 21 जून तक प्रतिदिन के हिसाब से प्रातः 8:00 बजे से करवाया जाता रहा है। और वही ग्राम प्रधान राम लखन के द्वारा यह बताया गया कि प्रतिदिन योग करने से शरीर की सैकड़ों बीमारियों का अंत होता है। तथा शरीर फुर्तीला बना रहता है। तथा सभी लोगों को प्रतिदिन के हिसाब से नित्य क्रिया करने के बाद योग करना चाहिए। और वही इस दौरान ग्राम प्रधान राम लखन यादव, नरेंद्र प्रसाद चौरसिया, त्रिलोक कुमार, आशुतोष, अजीत, धीरज श्रीवास्तव, इंदल आदि लोगों सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।