वही अपनी शादी की बात को लेकर अब खुद एक्ट्रेस ने खुद ये बड़ा बयान भी दे दिया हैं। दरअसल हाल ही में दिए इंटरव्यू में कियारा ने कहा है कि उनके ऊपर फिलहाल शादी को लेकर कोई प्रेशर नहीं है. एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, ‘मुझे नहीं लगता कि सिंगल लोगों के ऊपर शादी के प्रेशर जैसा कुछ होता है’,वहीं, इस इंटरव्यू में कियारा ने एक्टर अनिल कपूर से मिली एक सलाह का भी जिक्र किया है। कियारा कहती हैं कि अनिल कपूर ने उनसे कहा है कि, ‘जब सही समय हो और तुम्हें खुद लगे कि अब शादी के लिए तुम तैयार हो तभी तुम्हें शादी करना चाहिए।
उम्र, सोसाइटी और बाकी चीजों का सोचकर शादी नहीं करो। जब तुम खुद तैयार हो तभी शादी करो और तब तक हिट फिल्में देती रहो’वही एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करे तो कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ 24 जून को रिलीज होने जा रही है। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में कियारा आडवाणी के साथ वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। हीं, कियारा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस राम चरण तेजा के साथ फिल्म आरसी 15 में नजर आएंगी। वहीअब कियारा सिंगल से कब डबल होंगी और किसके साथ होंगी ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।