एक समय ऐसा था जब बंगाल की टीम ने 54 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन तब मनोज तिवारी ने शाहबाज अहमद के साथ पारी को आगे बढ़ाया और शतकीय साझेदारी की। 183 रनों की इस साझेदारी को सारांश जैन ने तोड़ा। खबर लिखे जाने तक शाहबाज 116 रन बनाकर नाबाद हैं। बंगाल ने झारखंड के 341 रनों के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं।
बंगाल के लिए इन दो शतकवीरों के अलावा कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (22) ही दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे हैं। टीम के अन्य 6 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं। बात मध्यप्रदेश की पारी की करें तो विकेट कीपर हिमांशु मंत्री के 165 रनों के दम पर पहली पारी में 341 रन बनाने में कामयाब रही।