सिराज ने कहा, 'हां, विराट भाई ने मुझसे कहा था कि तुम्हारे पास वह क्षमता है और तुम उस पर काम करो। इस बारे में ज्यादा मत सोचो कि तुम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हो। उतार-चढ़ाव हर किसी की लाइफ में आता है। बस तुम वर्तमान में रहो, अपने प्रदर्शन पर फोकस करो और कॉन्फिडेन्ट रहो।'
सिराज ने आगे कहा, 'जैसा कि मैं कह चुका हूं हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आता है। विराट कोहली किंग हैं। वह किसी भी समय अपनी लय में लौट सकते हैं। वह मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाएंगे।' विराट कोहली 70 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ चुके हैं और सभी को उनकी 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी का बेसब्री से इंतजार है।