इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सीएचसी पडरीकृपाल में दवा स्टोर रुम, इमरजेंसी रुम, मरीज भर्ती वार्ड, आपरेशन वार्ड, वैक्सीनेशन सेंटर, पर्चा काउंटर आदि का औचक निरीक्षण किये तथा संबंधित कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी कि सभी लोग अपने-अपने काउंटर पर समय उपस्थित रहे ताकि आने वाले मरीजों एवं आमजन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक पण्डरीकृपाल डॉक्टर पूजा जायसवाल, डब्लू.एच.ओ. के डॉ० शेषनाथ सिंह सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
डीएम ने किया सीएचसी पण्डरीकपाल, मजगवां तथा सुभागपुर के टीकाकरण केन्द्र का औचक निरीक्षण
गोण्डा । आज शनिवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने सीएचसी पण्डरीकृपाल, मजगवां तथा सुभागपुर के टीकाकरण केंद्र का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित एएनएम तथा आशा बहूओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बच्चों को टीकाकरण समय से किया जाय। साथ ही गर्भवती महिलाओं को समय से दवा वितरित किया जाय।