राजू भैया ने किए महाकालेश्वर के दर्शन

मथुरा/भोपाल। हिंदूवादी नेता व उमा शक्ति पीठ वृंदावन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर एन द्विवेदी राजू भैया श्री ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन एवं मां नर्मदा के तट पर ओमकारेश्वर के दर्शन कर राष्ट्र कल्याण की कामना की। राजू भैया ने भारतवर्ष में द्वादश ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर दर्शन भस्म आरती पूजन अर्चन जलाभिषेक किया। श्री द्विवेदी ने कहा भारत की संस्कृति की पहचान गाय गंगा गीता तीर्थों से है।

ओंकारेश्वर धाम किसी मोक्ष धाम से कम नहीं है। ॐ के आकार में बने इस धाम की परिक्रमा करने से भी मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है। ओंकारेश्वर धाम मध्य प्रदेश की मोक्षदायिनी कहीं जाने वाली मां नर्मदा नदी के तट पर बसा है। यह विराजित ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु नर्मदा नदी पर बने पुल के माध्यम से उस पार जाना पड़ता है। ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग मांधाता नर्मदा नदी के पर स्थित है।इस अवसर पर श्री सनातन धर्म शिव मंदिर दिल्ली आचार्य डॉ राजेश ओझा, के विजय आईजी भोपाल, विष्णु शर्मा नोएडा, बी.एल. उपाध्याय भोपाल,जितेंद्र पाटीदार प्रोटोकॉल उज्जैन,धर्मेंद्र गुर्जर व रामकृष्ण प्रोटोकॉल ओमकारेश्वर खंडवा मौजूद रहेl