मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसलमेर और झुंझुनू्ं को छोड़कर बाकी सभी 31 जिलों में कुछ स्टूडेंट्स का परिणाम समय पर अपलोड नहीं हो पाया है। इन स्टूडेंट्स में पांचवीं के 28455 और आठवीं के 7143 स्टूडेंट्स शामिल है।
आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 8 में कुल 12.63 लाख परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 6.72 लाख छात्र और 5.91 लाख छात्राएं थी। कक्षा 8 का परीक्षा परिणाम स्कूल 95.59 प्रतिशत रहा, जिसमें बालिकाओं का परिणाम 96.30 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 94.97 प्रतिशत रहा। कक्षा 5 में 14.53 लाख बच्चे शामिल हुए थे, जिसमे 7.6 लाख छात्र और 6.8 लाख छात्राएं शामिल हुई। कक्षा 5 का परीक्षा परिणाम कुल 93.83 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं का परिणाम 94.06 प्रतिशत और छात्रों का 93.62 प्रतिशत रहा।