एसएसपी ने बताया कि उक्त गिरोह धनाढ़य व्यक्तियों को अपने मायाजाल में फंसाकर हनी ट्रेप करते थे और उनसे अवैध धन ऐंठते थे। तथा उसकी विडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लेकमेल करने का काम करते थे, खुद को पत्रकार एवं क्राइम ब्रांच से होना बता कर लोगों से पैसे वसूलते थे।इस काम में यह लोग पहले भी एक व्यक्ति से दो लाख रूपए ठग चुके हैं।जबकि इसमें तीन लोग अभी भी फरार है।
पकड़े गये आरोपियों में शमशाद पुत्र हनीफ निवासी कलसिया रोड,मुकिम पुत्र नसीम निवासी शिवधाम कालोनी एवम इस्तखार पुत्र मौ,हनीफ निवासी रायवाला दर्जी वाली गली ने एक हनी ट्रेप गिरोह बनाया हुआ है, जिसमें एक महिला सहित तीन लोग और शामिल हैं।जिनका काम किसी पैसे वाले को फंसाकर तथा उसका उक्त महिला से इंस्टाग्राम,फेसबुक एवम व्हाटसप्प को माध्यम बनाकर एक चौटिंग कराते हुए महिला से उस व्यक्ति के सम्बंध बनवाकर एवम उसका अश्लील विडियो बनाकर उस विडियो को वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते थे,यही कारण है,जो यह हनी ट्रेप गिरोह नाघ् जाने कितने लोगों को अपने मक्कड जाल मे फंसाकर उनसे लाखों की ठगी कर चुका है।
थाना मण्डी प्रभारी अवनीश गौतम को जैसे ही इस मामले के बारे में जानकारी मिली,तो उन्होंने खाताखेडी चौकी प्रभारी मनोज कुमार एवम अन्य पुलिस टीम के सहयोग से यहां चिलकाना बस स्टेंड से इस हनीट्रेप गिरोह के तीन लोगों इस्तकार,मुकिम एवम शमशाद को उस समय गिरफ्तार किया,जब यह लोग शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे।जबकि इनके अन्य तीन साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,जिन्हें बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।जिसकी एक जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर में जानकारी देते हुए बताया 3 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है जेल भेजा जा रहा है।