TNPSC Recruitment 2022: अधिकारी के पदों पर निकली भर्तियां

TNPSC Recruitment 2022: जो भी उम्मीदवार प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए एक अच्छे मौके की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने Group-VII-B के तहत एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती जा की है और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वह अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.tnpsc.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। वहीं, वेबसाइट पर इस भर्ती से जुड़ा आधिकारिक नोटिफिकेशन भी उपलब्ध है। उम्मीदवार इसे चेक करने के बाद ही अपना आवेदन करें। 

TNPSC Recruitment 2022: इस तारीख तक पूरा कर लें आवेदन

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 मई, 2022 से जारी है। आयोग ने इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 जून, 2022 निर्धारित की है। यह भर्ती तमिलनाडु हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती अधीनस्थ सेवा के लिए है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख के पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें। इस भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 36 रखी गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। 

TNPSC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा

एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदकों की न्यूनतम आयु-सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु-सीमा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक करें। 

TNPSC Recruitment 2022: कब होगी परीक्षा?

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की ओर से एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर को किया जाएगा। परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में सुबह 9.30 से लेकर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को लेवल-8 के तहत 19,500 –71900 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। 

TNPSC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.tnpsc.gov.in पर जाकर सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।