शुक्रवार को आइपीएल 2022 के 60वें मुकाबले में टास हारने के बाद तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम ने 9 विकेट पर 209 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। ओपनर जानी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ 66 रन बनाए जबकि लियाम लिविंग्स्टोन ने 70 रन की तूफानी पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई और 54 रन के बड़े अंतर से मैच गंवा दिया। इस हार की वजह से उसके प्लेआफ की उम्मीदों को झटका लगा है तो पंजाब की दावेदार मजबूत हो गई।
इस वक्त अंक तालिका में बैंगलोर की टीम चौथे स्थान पर है। 13 मैच खेलने के बाद उसके खाते में 14 अंक हैं। पंजाब के खिलाफ मिली करारी हार ने टीम को झटका दिया है। उसे 54 रन की बड़ी हार की वजह से नेट रन रेट में नुकसान पहुंचा है। पंजाब के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करने में अगर टीम कामयाब होती तो वह 18 अंकों तक पहुंच सकती थी।
पंजाब से मिली हार के बाद बैंगलोर के सामने अब करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है। टीम के पास एक मात्र मुकाबला बचा है जिसे हर हार में जीतना होगा। बैंगलोर की टीम को उस गुजरात की टीम से खेलना है जो टाप फार्म में है और अब तक 12 में से महज 3 मुकाबले हारी है। गुजरात इस सीजन पहली बार खेलने उतरी है और प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। बैंगलोर की टीम के सिर्फ जीत ही नहीं चाहिए बल्कि बड़ी जीत हासिल करनी होगी क्योंकि 16 अंकों तक पहुंचने वाली टीमें और भी होने वाली हैं।