उन्होंने ये उपलब्धि हैदराबाद के बल्लेबाज एडेन मार्करम को आउट करके हासिल किया। ये विकेट न केवल उनके लिए महत्वपूर्ण था बल्कि इस विकेट ने दिल्ली के जीत का रास्ता भी साफ कर दिया है। आउट होने से पहले मार्करम अच्छी लय में नजर आ रहे थे और वे 25 गेंदों पर 42 रन बना चुके थे।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने डेविड वार्नर के 92 और रोवमैन पावेल के 67 रनों की पारी के दम पर 207 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही है 24 रन के स्कोर पर उसने दो विकेट खो दिए। बाद में एडेन मार्करम के 42 निकोलस पूरन के नाबाद 62 रनों के दम पर हैदराबाद की टीम 186 रनों तक ही पहुंच पाई और मुकाबला 21 रन से हार गई।
ये दिल्ली की 5वीं जीत थी और अब 10 अंकों के साथ वो पांचवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि हैदराबाद की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। दिल्ली के लिए अच्छी बात ये है कि वो नेट-रन-रेट में भी हैदराबाद की टीम से बेहतर है। प्लेआफ में पहुंचने की दिल्ली की उम्मीद अब भी जिंदा है। दिल्ली के अब 4 मैच बचे हैं यदि वो अपने बाकी बचे सभी मैच जीत लेती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और वो आसानी से प्लेआफ में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी।