जडेजा ने साल 2015 और 2021 में सीएसके के लिए खेलते हुए 13 कैच पकड़े थे जबकि रोहित ने भी साल 2012 में 13 कैच मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए इतने ही पकड़े थे। रियान पराग के इस सीजन में अब तक 15 कैच हो चुके हैं। पराग ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोईन अली और नारायण जगदीशन के कैच लपके।
रियान पराग के राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में सर्वाधिक कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सीजन का 15वां कैच लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उसने पहले यह रिकॉर्ड संजू सैमसन के था, जिन्होंने आईपीएल के किसी एक सीजन में 2013 में सबसे ज्यादा 13 कैच पकड़े थे। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने 2012 में राजस्थान के लिए 11 कैच लपके थे।
रियान पराग आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ही हैं, जिनके नाम आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड है। डिविलियर्स ने 2019 में 19 कैच पकड़े थे। पराग अब 15 कैच के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर है। वहीं, किरोन पोलार्ड 15 कैच के साथ तीसरे, डेविड मिलर और डवैन ब्रावो 14-14 के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर है।
रियान पराग ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 17.11 के औसत और 148.08 के स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए। उन्होंने हाल में बैंगलोर के खिलाफ 56 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली थी। पराग को राजस्थान ने इस बार नीलामी में 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले, भी वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।