आरसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए इंटरव्यू में विराट ने कहा, 'दो गोल्डन डक के बाद मुझे एकदम हेल्पलेस लग रहा था। ऐसा मेरे करियर में इससे पहले कभी मेरे साथ नहीं हुआ है, शायद यही वजह थी कि मेरे चेहरे पर स्माइल आ गई थी। मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने इतने लंबे करियर में अब सबकुछ देख चुका हूं। यह खेल मुझे जो भी दिखा सकता है, मैं सब देख चुका हूं।' विराट कोहली से जब खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया और पूछा गया कि वह कैसे आलोचनाओं से खुद को अलग रखते हैं, विराट ने कहा, 'वे मेरे जूते में पैर नहीं रख सकते, या वह नहीं महसूस कर सकते हैं, जो मैं महसूस कर रहा हूं।' विराट ने बताया कि वह किस तरह से खुद को बाहरी दुनिया से अलग रखते हैं।
उन्होंने कहा, 'बाहरी दुनिया से खुद को अलग रखने के लिए या तो आप टीवी म्यूट कर देते हैं या फिर आपके बारे में जो लोग बात करते हैं, उस पर ध्यान नहीं देते हैं और मैं दोनों ही चीजें करता हूं।' विराट इस सीजन में एक हाफसेंचुरी लगा चुके हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 110 से भी कम था उस पारी में।