प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आरसीबी को हर हाल में गुजरात के खिलाफ मैचच जीतना था। ऐसे में विराट ने अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए इस सीजन का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस सीजन उनके बल्ले से सिर्फ अर्धशतक निकले हैं और दोनों गुजरात के खिलाफ ही आए हैं।
आरसीबी के लिए 7000 हजार से ज्यादा रन बना चुके विराट के बाद एबी डिविलियर्स का नाम आता है। डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए 4522 रन बनाए हैं। वहीं, क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं। गेल ने 3420 रन बनाए हैं। हालांकि, विराट की बराबरी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल होगा। विराट ने आरसीबी के लिए आईपीएल के चैंपियंस लीग में भी बल्लेबाजी की है और इस लीग में भी रन बनाए। अब यह लीग बंद हो चुकी है।
विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वो अब तक 221 मैच की 213 पारियों में 6592 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 44 अर्धशतक निकले हैं। उनका औसत 36.42 और स्ट्राइक रेट 129.33 का रहा है। आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 113 रन है। आईपीएल 2016 में विराट का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा था, जब उन्होंने एक सीजन में चार शतक लगाए थे और 973 रन बनाए थे। इस सीजन विराट की टीम फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन हैदराबाद के हाथों खिताबी मुकाबला हार गई थी।