गुजरात टाइंटस के कप्तान हार्दिक ने इस मैच में नाबाद 62 रन बनाए। उनके अलावा डेविड मिलर 34 रन और राशिद खान ने छह गेंद में 19 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 168 रन तक पहुंचाया।
गुजरात की पारी का 10वां ओवर ग्लेन मैक्लवेल कर रहे थे। मैक्सवेल के ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ। इसका नतीजा यह रहा कि बल्ला उनके हाथ से छूट गया। बल्ला हवा में उड़ता हुए स्क्वायर लेग की तरफ गया। लेकिन, गनीमत रही कि बल्ला किसी को लगा नहीं और कोई इससे चोटिल नहीं हुआ। हार्दिक के हाथ से बल्ला छूटता देखकर उनकी पत्नी नताशा हैरान रह गईं। उनकी प्रतिक्रिया कैमरे में भी कैद हो गई।
बैंगलोर की टीम ने 18.4 ओवर में 170 रन बनाकर मैच आठ विकेट से अपने नाम किया। गुजरात की हार के बाद हार्दिक पांड्या बेहद नाराज नजर आए। अपनी टीम की हार का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, "हम आखिर में दस रन पीछे रह गए। हम सही रास्ते पर थे, लेकिन लगातार दो विकेट गंवाने से लय टूटी। इससे यह सबक मिला है कि प्लेऑफ में लगातार विकेट नहीं गंवाने हैं।" वहीं अपनी अर्धशतकीय पारी पर बात करते हुए हार्दिक ने कहा "रन बनाकर हमेशा अच्छा लगता है। खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है और यह मैच हमारे लिए सबक की तरह रहा।"