बैंगलोर की टीम 14 मैचों में आठ जीत और छह हार के बाद 16 अंक लेकर चौथे नंबर पर है। हालांकि उसका नेट रन रेट माइनस में है जोकि -0.253 का है। वहीं, दिल्ली 13 मैचों में सात जीत और छह हार के बाद 14 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि उसका नेट रन रेट प्लस में है, जोकि 0.255 का है। ऐसे में दिल्ली अगर आज मुंबई को हरा देती है तो वह प्लस नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। मुंबई को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 3 रन से हार मिली थी। टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और ये उनका लीग स्टेज का आखिरी मैच है और वो जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदा लेने चाहेंगे।
मुंबई इंडियंस अपने आखिरी मैच में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका दे सकती है। अर्जुन पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। मुंबई ने इस साल अर्जुन को 30 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। इस बात की पूरी संभावना है कि अर्जुन आज के मुकाबले में डेब्यू कर सकते हैं। रोहित ने मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतने के बाद कहा था हमारे पास एक और मैच है और हम उस मुकाबले में कुछ और लोगों को आजमा सकते हैं।
दिल्ली vs मुंबई मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, सरफराज खान/पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद।
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, डेनियल सैम्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह/अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे।