BOI Recruitment 2022: 594 पदों पर होनी है भर्ती
बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई भर्ती में सामान्य रिक्तियों की संख्या 594 है। वहीं, 102 पद अनुबंध के आधार पर शामिल किए गए हैं। अनुबंध के आधार पर भर्ती की प्रारंभिक अवधि
3 सालों तक के लिए होगी। उम्मीदवारों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में जरूरी योग्यताओं को अच्छी तरह से समझ लें। इसके बाद ही अपना आवेदन करें।
BOI Recruitment 2022: क्या होगी चयन प्रक्रिया?
बैंक ऑफ इंडिया में निकलीं 600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन ऑनलाइन परीक्षा, जीडी और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 175 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, अन्य वर्गे के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित है।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार सबसे पहले जानकारी को दर्ज करके अपना पंजीयन करें।
लॉग इन आईडी बनाने के बाद उम्मीदवार अपने आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट आउट ले लें।