डुमरियागंज मार्ग पर हासिमपारा के निकट दो बाइकों के आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत में अखिलेश गुप्ता व परमजीत यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा अरूण कुमार,प्रमोद व गुड्डू को गंभीर चोटें लगी।ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक उतरौला अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र उतरौला लाया गया जहां प्रथम उपचार के उपरांत तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। रात में ही घटना की सूचना मिलने पर राकेश कुमार सक्सेना पुलिस अधीक्षक बलरामपुर,अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्यय केंद्र उतरौला पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली खबर लिखे जान तक परिजनों ने बताया कि घायलों का इलाज निजी अस्पताल में करायााा जा रहा है।