नोरा फतेही ने दिखाया ब्लैक ब्रालेट में अपना सीजलिंग लुक, पहचान पाना भी हुआ मुश्किल

बॉलीवुड डांसिंग क्वीन नोरा फतेही अपनी एक्टिंग और डांस के साथ अपने सीजलिंग लुक के लिए भी जानी जाती हैं। नोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अक्सर ही अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज को शेयर करती रहतीं हैं। अपने प्रोफेशनल बैली डांस करने से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती दिखतीं हैं। इसी बीच एक बार फिर से नोरा ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से सोशल मीडिया पर कहर ढाया है।

आपको बता दें नोरा फतेही ने इस बार ब्लैक आउटफिट पहन फैंस को दीवाना बना दिया है। दरअसल, नोरा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने नए बोल्ड फोटोशूट की फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में नोरा को देख पहचान पाना मुश्किल हो गया है। इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि नोरा ब्लैक कलर की ट्रांसपैरेंट पैंट पहने हुए हैं। साथ ही ब्लैक कलर की ब्रालेट पहना हुआ है। 

हाथों में नोरा ने ब्लैक कलर के ही ग्लव्स को पेयर किया है। तो वहीं नोरा ने एक बड़ी सी ब्लैक कलर की ही कैप लगाई है। जो उनपर काफी सूट कर रही है। इस नए बोल्ड फोटोशूट में नोरा का लुक काफी बोल्ड एंड हॉट दिखाई दे रहा है। इस ब्लैक आउटफिट के साथ नोरा ने रेड लिपस्टिक का बखूबी इस्तेमाल किया है। और साथ ही हाई हील्स पहन अपने इस यूनिक लुक को कम्प्लिट किया है। जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। नोरा का ये लुक सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में बन गया है।

नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों टीवी रिएलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में बतौर जज नजर आ रहीं हैं। अपने डांस से सबका दिल चुराने वाली नोरा ने अब तक दिलबर-दिलबर, कमरिया और कुसु-कुसु के साथ कई गानों को हिट किया है। हिंदी के साथ-साथ नोरा फतेही तेलुगू इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव रहतीं हैं। इसके साथ ही नोरा फतेही स्ट्रीट डांसर 3 डी, बाटला हाउस, भुज, स्त्री जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।