विराट इस मामले में वॉर्नर से 756 रन पीछे हैं। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने पहली 160 आईपीएल पारियों में 4978 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर 4965 रन के साथ क्रिस गेल और पांचवें नंबर पर 4614 रन के साथ शिखर धवन हैं। डेविड वॉर्नर ने 160 पारियों में 42.58 की औसत से और 140.81 के स्ट्राइक रेट से 5876 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने चार शतक और 55 अर्धशतक ठोके हैं।
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में दो विकेट पर 161 रन बनाकर मैच आठ विकेट से अपने नाम किया। वॉर्नर 41 गेंद पर 52 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। वॉर्नर ने पांच चौके और एक छक्का लगाया।