नए आरएफक्यू में बताया गया है कि भर्ती परीक्षा आयोजित करने की इच्छुक कंपनियों ने क्या प्रश्न पूछे थे, उनकी क्या दिक्कतें थीं और भर्ती बोर्ड ने इस पर क्या फैसला लिया है।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड बहुत जल्द SI व ASI के 243 पदों पर नई भर्ती के लिए आवेदन शुरू करेगा।
नई एसआई व एएसआई भर्ती में परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) से कराई जाएगी। इसमें करीब एक लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा व कंप्यूटर टाइपिंग में 750-750 अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है।
परीक्षा एजेंसी को 2500 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों का बैंक तैयार करने का कहा गया है। प्रश्न जनरल हिंदी, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, न्यूमेरिकल व मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड, रीजनिंग से संबंधित होंगे।