न्यूट्रीशन का भंडार
बीजों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिन्हें हमारा शरीर नहीं बना पाता। कई डायटीशियंस डायट में सीड्स शामिल करने की सलाह देते हैं। सूरजमुखी और कद्दू के बीज कई लोग इसी मकसद से खाते हैं। बात करें तरबूज के बीज की तो इनकी न्यूट्रीशनल वैल्यू भी कुछ कम नहीं होती। इनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड्स, प्रोटीन, जिंक, फोलेट, पोटेशियम, कॉपर वगैरह भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आप इन्हें नैचुरल मल्टीविटामिन मान सकते हैं। इन्हें स्नैक्स के तौर पर खाया जा सकता है और सबसे बड़ी बात इनमें कैलोरी भी ज्यादा नहीं होती। ये हड्डियों के लिए अच्छे होते हैं, इम्यूनिटी मजबूत रखते हैं और आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखते हैं।
होते हैं ऐंटी एजिंग गुण
तरबूज के बीजों में ऐंटी एजिंग गुण होते हैं। इन्हें खाने से आपकी स्किन हेल्थी रहती है। वहीं मार्केट में इनका तेल भी आता है जो ओपन पोर्स को बंद करता है और त्वचा में कसावट लाता है। वहीं इसमें प्रोटीन, आयरन और मैग्नीशियम होते है जो बालों के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। इसे लगाने से बाल सॉफ्ट और सिल्की होते हैं।
कैसे खाएं
तरबूज के बीज भी वैसे ही खाए जाते हैं जैसे बाकी चीजों के। इसके बीज निकालकर इनको सुखा लें। फिर इन्हें रोस्ट करके खा सकते हैं या सैलड वगैरह में भी डाल सकते हैं। तरबूज के बीज पीसकर भी पाउडर के रूप में भी खाए जा सकते हैं।