आशा हेल्थ वर्कर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष कुसुम लता यादव ने आशा बहुओं के लिए की गई मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया था। लेकिन 5 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी आशा बहुओं को न तो बढ़ा हुआ मानदेय मिल रहा है और नहीं कोविड भत्ते का भुगतान ही हुआ है। अब आशा बहुएं काफी निराश है तथा मुख्यमंत्री की घोषणा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घोषणा के अनुरूप बढ़े हुए मानदेय एवं कोविड भत्ते का भुगतान किए जाने की मांग किया है।
उन्होंने कहा है कि यदि शीघ्र ही आशा बहुओं को बढ़ा हुआ मानदेय एवं कोविड भत्ते का भुगतान नहीं हुआ तो इसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ सकता है। आशा बहुएं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रही हैं। ग्रामीण इलाकों में बच्चों का टीकाकरण, फाइलेरिया, टीवी की दवाओं का वितरण, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, उनका टीकाकरण सहित विविध कार्य आशा बहुओं से लिया जा रहा है।
उनके कार्य को देखते हुए 3500 का मानदेय भी अत्यंत ही कम है। जे एन तिवारी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से अपील किया है कि ईमानदारी व मेहनत से काम कर रही आशा बहुओं के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए इनको उचित पारिश्रमिक दिया जाए। इनका मानदेय कम से कम 15000 करने की मांग की गई है।