फतेहपुर। देश में स्वच्छ भारत मिशन अभियान की पहल करते हुए देश के प्रधानमंत्री ने सर्व स्वच्छता अभियान का नारा लगाते हुए देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का सपना देखा था और समूचे देश में उनका यह सपना साकार होता नजर आ भी रहा है। इस जनपद के शहर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह ने भी उनके इस सपने को साकार करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए चेतावनी देते हुए कहा है कि शहर में समय समय पर साफ सफाई करवाई जाए और यदि साफ सफाई से संबंधित कोई भी शिकायत मिली तो उस सफाई कर्मी पर गंभीर कार्यवाही की जाएगी।
किंतु शहर के ज्वालागंज घोसियाना मोहल्ले का एक सफाई नायक प्रधानमंत्री के सपने को चकनाचूर करने में जुटा हुआ है। मालूम रहे कि शहर के ज्वालागंज घोसियाना मोहल्ला वार्ड नंबर 17 में एक सफाई नायक द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वार्ड नंबर 17 घोसियाना मोहल्ला का सफाई नायक अपनी मनमानी करते हुए मोहल्ले की साफ सफाई के नाम पर आनाकानी करता है और क्षेत्रीय आम जनता के बार-बार कहने के बावजूद भी साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने में लापरवाही कर रहा है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि सफाई नायक द्वारा क्षेत्र में सफाई नहीं कराई जाती है और क्षेत्र में तो सफाई नायक कभी कदम ही नहीं रखता है तथा मोहल्ले में गंदगी का ढेर लगा रहता है।
वहीं नालियों की साफ सफाई ना होने से नालियों में जलभराव बना रहता है जिसकी वजह से बीमारियों का खतरा मोहल्ले वासियों पर बना रहता है। मोहल्लेवासी सफाई नायक की भ्रष्ट कार्यशैली से बेहद परेशान हैं इस बात की शिकायत सभासद से भी कई बार कर चुके हैं किंतु सफाई नायक की कार्यशैली पर कोई भी सुधार आता नजर नहीं आ रहा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि क्या छेत्र में ऐसे ही स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां एक गैर जिम्मेदार सफाई नायक द्वारा उड़ाई जाती रहेगी।